घर के गमले में ऐसे उगा लें प्याज

(Photos credit: Unsplash/Pixabay)

प्याज उगाना बेहद आसान है, बस एक गमला और थोड़ी मिट्टी चाहिए.

घर में बचे पुराने अंकुरित प्याज लें जिनमें से हरी पत्तियां निकल रही हों.

गमले में अच्छी द्रेनिंग वाली मिट्टी डालें.

प्याज को आधा मिट्टी में दबाकर गमले में लगा दें.

हर दिन हल्की धूप में रखें और थोड़ा-थोड़ा पानी देते रहें.

एक महीने में प्याज की पत्तियां तेज़ी से बढ़ेंगी.

2-3 महीने में आप खुद उगाई प्याज का आनंद ले सकते हैं.

हरे प्याज की पत्तियां खाने में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं.

कीटनाशक की जरूरत नहीं होती, घर में सब नैचुरल होता है.