इस जगह पर है पांच नदियों का संगम

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/AI)

नदी हमारी जीवनदायिनी है. नदियां हमारी जरूरतों को पूरा करती हैं. नदियों से ही हमारा अस्तित्व बना हुआ है.

नदियों को भारत में बेहद पवित्र माना जाता है. नदियों की पूजा और आरती की जाती है.

जब भी संगम की बात आती है तो प्रयागराज का जिक्र जरूर होता है. इलाहाबाद अपने संगम के लिए फेमस है.

इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है. जिस जगह पर दो या उससे ज्यादा नदी मिलती हैं उसे संगम कहते हैं. भारत में कई जगहों पर दो नदियों का संगम होता है.

भारत में ही एक ऐसी जगह भी है जहां एक दो नहीं बल्कि पांच नदियों का संगम होता है. आइए इस जगह के बारे में जानते हैं.

ये अनोखी जगह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में है. जालौन के इटावा और औरेया बॉर्डर पर ये संगम है.

इस जगह पर पांच नदियों का संगम होता है. इस वजह से इस जगह को पंचनद के नाम से भी जाना जाता है.

उत्तर प्रदेश के पंचनद में यमुना, सिंध, चंबल, पहज और कुंवारी नदियों का संगम होता है. कहा जाता है कि यहां पर पांडव ठहरे थे.

पंचनद भारत की नहीं दुनिया का एकलौती जगह है जहां पांच नदियों का संगम होता है.