Oppo आज लॉन्च करेगा तीन नए स्मार्टफोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा

Oppo Reno 10 5G सीरीज को ला रहा है. जिसमें तीन हैंडसेट शामिल है- Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+. 

Oppo Reno 10 में MediaTek 7050 चिपसेट दिया गया है जो ColorOS 13.1 पर रन करेगा. वहीं, Oppo Reno 10 Pro में Snapdragon 778G और Oppo Reno 10 Pro+ में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. 

सीरीज के Reno 10 5G और Pro हैंडसेट में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं, Pro+ में 6.7 इंच की 3D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है. 

फोन के कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 10 Pro+ में 50MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. 

Oppo Reno 10 Pro में 50MP+32MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, Oppo Reno 10 5G में 64MP+32MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है. 

इस सीरीज के हैंडसेट में सबसे पतला और सबसे हल्का पेरिस्कोप कैमरा' पैक करने का दावा किया गया है. 

इस सीरीज के Pro+ में 4560mAh की बैटरी के साथ 100W का सूपरवूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन को 27 मिनट में चार्ज कर देगा. 

Reno 10 5G में 4870mAh की बैटरी के साथ 64W का सूपरवूक चार्जर और Reno 10 Pro 5G में 460mAh बैटरी के साथ 80W  सूपरवूक चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. 

Oppo Reno 10 5G सीरीज को ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा.