एरिका पाम बेहद खूबसूरत इनडोर प्लांट है जोकि घर में प्रदूषण कम करता है.
कई लोगों को एरिका पाम की केयर करने में परेशानियां आती हैं.
बहुत से लोगों का प्लांट तो नर्सरी से लाने के बाद ही सूख जाता है.
आइए जानते हैं एरिका पाम की पत्तियों को हमेशा हरा भरा कैसे रखें और इसमें कौन सी खाद डालें.
महीने में एक बार एरिका पाम के गमले में एक चम्मच इस्तेमाल की हुई चायपत्ती डालें.
इसके अलावा प्याज के छिलकों का पानी एरिका पाम के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर है. इसमें फास्फोरस की मात्रा ज्यादा होती है.
इससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं और पौधा घना होता है.
एरिका पाम के गमले की मिट्टी में ज्यादा नमी न रखें. आप इसमें बहुत ज्यादा पानी भी न डालें.