(Photo Credit: Social Media/Pexels)
शुतुरमुर्ग के बाद सबसे बड़ा अंडा एमु पक्षी का होता है.
एमु ऑस्ट्रेलिया का एक विशाल उड़ान रहित पक्षी है.
इसके अंडे का आकार आमतौर पर 13-14 सेमी लंबा और 700-900 ग्राम वजनी होता है.
अंडे का रंग गहरा हरा या नीला-सा होता है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है.
आकार और वजन के हिसाब से यह शुतुरमुर्ग के अंडे से छोटा होता है, लेकिन अन्य पक्षियों के मुकाबले बहुत बड़ा होता है
एमु का अंडा भी घने खोल वाला होता है, जो इसे प्राकृतिक खतरों से सुरक्षित रखता है.
एमु के अंडों का उपयोग कई जगहों पर सजावटी या खाद्य उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है.
यह पक्षी अपने विशाल अंडों के लिए प्रसिद्ध है.
य़हां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.