आ गया 180 दिनों तक चलने वाला टैबलेट

रग्ड फोन के लिए पॉपुलर Oukitel ने अपना नया टैबलेट Oukitel RT7 Titan 5G Tab लॉन्च किया है. 

नए टैब में 10.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1920x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया गया है. 

टैबलेट में IP68 की रेटिंग दी गई है. कंपनी के मुताबिक यह 2 घंटे तक 1.2 मीटर डूबा रह सकता है. इसे 1 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर कुछ नहीं होगा. 

इसे मीडियाटेक डाइमेंसीटी 720 प्रोसेसर से लैस किया गया है, जो एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. 

टैब में स्टैंडर्ड 12GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, यानी टैब में कुल 24GB तक रैम मिलती है. इसमें 256GB तक एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज मिलता है. 

इसमें 32000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट स्टैंडबाय पर 180 दिनों तक रह सकता है.  

इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इससे 220 घंटे तक का कॉल या लगातार 35 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं.  

टैब में फोटोग्राफी के लिए 48MP+20MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आगे की तरफ इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है. 

Oukitel RT7 की कीमत 999.97 डॉलर (करीब 82 हजार रुपये) है. ये एक डिटैचेबल हैंडल के साथ आता है.