गूगल पर पाकिस्तानी क्यों कर रहे महाकुंभ सर्च?

(Photos Credit: PTI)

भारतीय संस्कृति में महकुंभ का खास महत्व है. यही कारण है कि केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग प्रयागराज अमृत स्नान करने आ रहे हैं.

इस बार महाकुंभ में अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, अर्जेंटीना, स्पेन जैसे तमाम देशों से सैकड़ों विदेशी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

इतना ही नहीं, लोग गूगल के जरिए महाकुंभ के इतिहास, महत्व, तारीखों, अमृत स्नान की तिथियों समेत तमाम जानकारी ले रहे हैं.

यही कारण है कि महाकुंभ इन दिनों गूगल पर ट्रेंड कर रहा है. क्या आपको पता है कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान कुंभ सर्च करने के मामले में टॉप पर है.

पाकिस्तान में लोग इंटरनेट पर महाकुंभ की खासियत खोज रहे हैं. 

गूगल ट्रेंड्स की मानें तो इस्लामिक देश भी कुंभ सर्च कर रहे हैं. इसमें पाकिस्तान के बाद कतर, यूएई और बहरीन जैसे देश शामिल हैं.

नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के लोग भी गूगल पर महाकुंभ के बारे में सर्च कर रहे हैं.

14 जनवरी 2025 को सोशल मीडिया एक्स पर महाकुंभ अमृत स्नान हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार रहा था, जो दर्शाता है कि सनातन संस्कृति का प्रभाव तेजी से फैल रहा है.

दुनियाभर के लोग सोशल मीडिया पर महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियो देखकर इसके बारे में और जानना चाह रहे हैं. कुंभ में अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.