(Photos Credit: Meta AI/YouTube)
भारत और पाकिस्तान अपने इतिहास के साथ-साथ अपना कल्चर भी शेयर करते हैं.
दोनों देश अक्सर इस तुलना में भी लगे रहते हैं कि आखिर बेहतर कौन है. ऐसे में, आज हम आपको बता रहे हैं पाकिस्तान के महंगे घर के बारे में.
पाकिस्तान के सबसे महंगे घर का नाम द रॉयल पैलेस हाउस है, जो इस्लामाबाद के गुलबर्ग में स्थित है.
गुलबर्ग अपने आलीशान फार्महाउसों के लिए जाना जाता है. यहां पर बना रॉयल पैलेस हाउस 10 कनाल की हवेली है.
रॉयल पैलेस हाउस देश का सबसे महंगा घर कहा जाता है, जो थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल और बगीचों सहित अपनी भव्य सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है.
रॉयल पैलेस में 10 बैडरूम और 10 बाथरूम, एक अत्याधुनिक जिम, एक आलीशान थिएटर, लाउंज, गैराज, हरे-भरे बगीचे, शांत झरने और आकर्षक स्विमिंग पूल आदि हैं.
बात आर्किटेक्चर की करें तो यह घर मुगल और आधुनिक शैलियों का अनोखा मिश्रण है.
इस महल की अनुमानित कीमत पाकिस्तानी रुपया (PKR) 1.25 बिलियन (125 करोड़) है.
लेकिन पाकिस्तान का यह सबसे महंगा घर रॉयल पैलेस हाउस, भारत के मुकेश अंबानी के 15000 करोड़ रुपये के एंटीलिया के आसपास भी नहीं है.