कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर आदमी 

(Photos Credit: Facebook/X/Wikipedia)

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स हैं शाहिद खान, जिनका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है. 

शाहिद खान को फोर्ब्स ने अपने अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल किया है.  फोर्ब्स के अनुसार शाहिद खान 1,10,390 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

74 साल के शाहिद ऑटो पार्ट्स सप्लायर कंपनी Flex-N-Gate को मालिक हैं. उनका कारोबार पाकिस्तान, यूएस समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है.

शाहिद खान का जन्म भले ही पाकिस्तान में हुआ था लेकिन वह अमेरिका में रहते हैं. उनके पास अमेरिका की नागरिकता है. वह 16 साल की उम्र में ही पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे. 

उन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान से अमेरिका आए तो यहां शुरुआत में उन्हें अपना खर्च चलाने के लिए बर्तन तक धोने पड़े. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. 

साल 1971 में अमेरिका के ग्रैंजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 

पढ़ाई के बाद उन्होंने Flex-N-Gate कॉरपोरेशन ज्वाइन किया. हालांकि, कुछ साल बाद जब इस कंपनी को इसके मालिक बेच रहे थे तो शाहिद ने अपनी सेविंग्स और कुछ लोन लेकर कंपनी को खरीद लिया. 

आज दुनियाभर में Flex-N-Gate के 76 प्लांट हैं जिनमें 25 हजार से ज्यादा एम्प्लॉई काम करते हैं. वह अमेरिकी फुटवॉल टीम Jacksonville Jaguars और इंग्लिश प्रीमियर लीग में Fulham Football Club के मालिक हैं. 

शाहिद खान की संपत्ति की तुलना भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे भारतीय दिग्गजों से नहीं की जा सकती है लेकिन शाहिद की उपलब्धियां काबिल-ए-तारीफ हैं.