महल जिसमें रखा है रावण का शव

रावण की सोने की लंका के बारे आखिर कौन नहीं जानता है.

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आज भी श्रीलंका में रावण का महल है.

लोग तो ये भी मानते हैं कि आज भी वहां रावण का शव रखा है.

श्रीलंका में सिगिरिया नाम की एक जगह है. कहा जाता है कि वहां कभी किसी जमाने में रावण का महल हुआ करता था.

मान्यताओं के मुताबिक रावण का ये महल मध्य श्रीलंका में, बदुल्ला, अनुराधापुरा, केंडी, पोलोन्नुरुवा और नुवारा एलिया तक फैला हुआ था.

रावण के इस महल को कुबेर ने बनाया था.

यही वो जगह है जहां मां सीता को रखा गया था. 

सिगरिया की चोटी पर एक प्राचीन महल के अवशेष भी मिलते हैं. 

ये किलेबंदी सीढ़ीदार बगीचे, तालाब, नहर, फव्वारों से घिरा हुआ था. 

कई लोगों का मानना है कि रैगला के जंगलों में रावण का शव रखा हुआ है. 

ये शव 8 हजार फुट की ऊंचाई पर रखा है. 

ये शव ममी के रूप में रखा गया है. हालांकि, इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है.