(Photos credit: PTI)
नीरज चोपड़ा भारत के सबसे बढ़िया एथलीट में से एक हैं. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं.
पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर सबकी निगाहें नीरज चोपड़ा पर हैं. नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच सकते हैं.
नीरज चोपड़ा के बारे में कहा जाता है कि वो जिस भी टूर्नामेंट में जाते हैं गोल्ड जीतकर आते हैं. शायद यही वजह है कि नीरज चोपड़ा को गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाता है.
टोक्यो ओलंपिक से पेरिस ओलंपिक तक नीरज चोपड़ा का सफर कैसा रहा. आइए जानते हैं.
1. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर जेविलन फेंका.
2. साल 2023 में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल्स में दूसरे नंबर पर रहे. फाइनल में नीरज का बेस्ट थ्रो 83.80 मीटर रहा.
3. साल 2023 में नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इंडिया के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का थ्रो फेंका.
4. साल 2022 में नीरज चोपड़ा को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा नीरज चोपड़ा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है.
नीरज चोपड़ा कहते हैं कि एक शेर हमला करने से पहले हमेशा एक कदम पीछे हटता है. मुझे लगता है कि एक एथलीट की जिंदगी में भी एक झटका ऐसा होता है.