(Photos credit: PTI)
पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है. ओलंपिक में हर एथलीट मेडल पाने की भरसक कोशिश करता है.
पेरिस ओलंपिक में इंडिया के 117 एथलीट ने हिस्सा लिया था. अलग-अलग खेलों में भारतीय एथलीट ने दमखम दिखाया.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते. टोक्यो ओलंपिक में इंडिया ने 7 मेडल हासिल किए थे.
पेरिस ओलंपिक के 6 मेडल में 1 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता है.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है. आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक में मिले गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल की कीमत क्या है?
गोल्ड मेडल पेरिस ओलंपिक में हर एथलीट की नजर गोल्ड मेडल पर होती है. गोल्ड मेडल पूरी तरह से सोने का नहीं होता है. गोल्ड मेडल में 6 ग्राम ही सोना होता है.
पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले मेडल का वजन 59 ग्राम का होता है. पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड की कीमत 950 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 80 हजार रुपए होती है.
सिल्वर मेडल पेरिस ओलंपिक में मिलने वाला सिल्वर लगभग पूरी तरह से सिल्वर का बना होता है. सिल्वर मेडल में 507 ग्राम सिल्वर और 18 ग्राम लोहा होता है. पेरिस ओलंपिक में मिले सिल्वर मेडल की कीमत 486 डॉलर यानी 40 हजार रुपए होती है.
ब्रॉन्ज मेडल पेरिस ओलंपिक में किसी भी स्पोर्ट्स में तीसरे नंबर पर आने वाले एथलीट को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है. ब्रॉन्ज मेडल की कीमत 13 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 1100 रुपए होती है.