नीरज और अरशद की ताकत का राज

Photo Credit-PTI

भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम दोनों ही खुद को एक्टिव रखने के लिए हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करते हैं.

Photo Credit-PTI

आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम अपनी डाइट में क्या-क्या शामिल करते हैं.

Photo Credit-PTI

1. नीरज चोपड़ा 10 प्रतिशत बॉडी फैट को मेंटेन करने के लिए भरपूर मात्रा में फल और प्रोटीन युक्त डाइट लेते हैं.

Photo Credit-PTI

2. नीरज चोपड़ा नाश्ते में 3 से 4 अंडे, 2 ब्रेड और 1 कटोरा दलिया खाते हैं.

Photo Credit-Getty Images

3. नीरज चोपड़ा चावल के साथ दाल, ग्रिल्ड चिकन और सलाद खाना पसंद करते हैं.

Photo Credit-Getty Images

4. नीरज चोपड़ा रात में हल्का खाना पसंद करते हैं और ज्यादातर सूप और बॉयल्ड सब्जियों को अहमियत देते हैं.

Photo Credit-Getty Images

5. नीरज चौपड़ा को स्नैक्स के तौर पर ड्राई फ्रूट्स और फ्रेश जूस बेहद पसंद है. बाकी भारतीयों की तरह नीरज भी पानी पुरी के फैन हैं.

Photo Credit-Getty Images

6. अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा दूर भाला फेंक कर और गोल्ड मेडल जीतकर एक नई मिसाल कायम की है और अपनी इस ताकत का राज उन्होंने दूध और घी के रोजाना सेवन को बताया.

Photo Credit-PTI