(Photos Credit: Unsplash/PTI)
महाकुंभ का महाआगाज हो गया है. इस महाकुंभ में करोड़ों में श्रद्धालु स्नान करने आने वाले हैं.
ऐसे में अगर आप कार से महाकुंभ जाने की सोच रहे हैं तो बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि कार की पार्किंग कहां पर होगी.
आइए हम आज आपको महाकुंभ में आने वाले वाहनों की पार्किंग के बारे में विस्तार से बताते हैं.
चीनी मिल खाली मैदान पार्किंग मेला क्षेत्र से इस पार्किंग की दूरी सीर्फ 0.5 किलोमीटर है.
पूरे सूरदास पार्किंग (गारापुर रोड) ये पार्किंग मेला क्षेत्र से 0.5 किलोमीटर की दूरी पर है.
बरदा सोनौटी रहिमापुर मार्ग, उत्तरी ये पार्किंग मेला क्षेत्र से 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
बरदा सोनौटी रहिमापुर मार्ग, दक्षिणी पार्किंग मेला क्षेत्र से 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
समयामाई मंदिर कछार पार्किंग ये पार्किंग मेला क्षेत्र से 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
लेखराजपुर पार्किंग ये मेला क्षेत्र से 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
रोडवेज वर्कशॉप पार्किंग ये पार्किंग मेला क्षेत्र से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.