घर में तोता पालने से क्या होता है?

कई लोगों को घर में तोता पालने का शौक होता है जिससे वो अक्सर बातें करते नजर आते हैं. आइए जानते है तोता पालना कितना शुभ या अशुभ होता है.

घर में तोता पला हो तो उसे हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखें शुभ होता है.

तोते को हरे रंग की चीजें खिलाने से घर में बरकत आती है.

घर में तोता पालने से बच्चों की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ती है.

तोता पालने से घर में दरिद्रता नहीं आती.

घर के लोगों में खुशी का माहौल रहता है और निराशा नहीं आती.

तोता पालने से गंभीर बीमारियों का खतरा नहीं रहता.

तोते की तस्वीर घर में लगाने से राहु, केतु और शनि की बुरी नजर घर पर नहीं पड़ती. इससे अकाल मृत्यु नहीं आती.

पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास आती है.

तोते को पिंजरें में ना रखें. उसका खुश होना जरूरी है. अगर तोता उदास होगा तो आपको बद्दुआ दे सकता है.

इन चीजों का रखें ध्यान