स्टीपलचेज में पारुल चौधरी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

भारत की पारुल चौधरी बुडापेस्ट में आयोजिक World Athletics Championship 2023 में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ के फाइनल में 11वें स्थान पर रहीं. 

पारुल ने 9:15:31 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड-ब्रेक रन के साथ अपनी दौड़ पूरी की और इसके साथ ही, साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया. 

पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था. 

15 मार्च 1995 को जन्मी पारुल का यहां तक का सफर चुनौतियों और मेहनत से भरा रहा है. और अब वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल इम्तिहान की तैयारी में जुटी हैं.

पारुल चौधरी पश्चिमी यूपी में मेरठ के पास इकलौता गांव के एक किसान की बेटी हैं.

सामान्य बैकग्राउंड से होने के हावजूद, पारुल लगातार अपने खेल में आगे बढ़ रही हैं. 

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में उनकी सफलता उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 

आपको बता दें कि पारुल चौधरी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से चूक गईं क्योंकि 2020 समर गेम्स के लिए टॉप 42 ने क्वालीफाई किया था और वह 43वें स्थान पर थीं. 

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. पारुल पर हम सबको नाज है.