व्हाइट हाउस के डिनर में 'पटेल रेड ब्लेंड 2019' सर्व किया गया.
इस रेड वाइन को ब्लैक चेरी, क्रश कोको, ब्लैक पल्म, बेर, चेरी, और रास्पबेरी से तैयार किया जाता है.
इस वाइन के एक बोतल की कीमत 75 डॉलर यानी करीब 6000 रुपये है.
इस वाइन का रिव्यू द वाइन एडवोकेट के रॉबर्ट पार्कर ने की है और उन्होंने इसे 95 का स्कोर दिया है.
पटेल वाइनरी 1,000 केसेस प्रोड्यूस करती है और ये बिक भी जाती हैं.
पटेल नापा वैली बोर्डो-वैराइटी वाइन बनाती है. इसका मालिक भारतीय मूल के राज पटेल हैं.
Patel Red Blend 2019 अपने टेस्ट के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
रेड वाइन को ओक बैरल में एज्ड किया जाता है. वाइन में 14 फीसदी तक अल्कोहल माना जाता है.