जीवन में बहुत सक्सेसफुल होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग

Photo Credits: Meta AI

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. 

अंक शास्त्र में लोगों के जन्म तारीख से मूलांक निकाला जाता है. अंक शास्त्र में इसके लिए 1 से 9 अंक निर्धारित है.

इसके आधार पर लोगों के स्वभाव, भाग्य और पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है.

तो चलिए जानते हैं,  किस बर्थ डेट वाले लोग अपने जीवन में ज्यादा सफल होते हैं.

मूलांक 1 जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो, उसका मूलांक 1 होता है. सूर्य की कृपा से इनमें नेतृत्व की गजब की क्षमता होती है. ये काफी परिश्रमी होते है. 

मूलांक 8 जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के 8, 17, या 26 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है. इन पर शनि का प्रभाव होता है. ये लोग महत्वाकांक्षी, मेहनती और आत्म-विश्वास से भरे होते हैं. 

मूलांक 9 जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के  9, 18, 27 को हुआ हो उनका मूलांक 9 होता है. इस मूलांक पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है. ये लोग साहसी और उत्साही होते हैं. 

आप किसी एक्सपर्ट से इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं ताकि आप अपने जीवन में खुशियां और शोहरत आकर्षित कर सकते हैं.