भारत के इस शहर को लोग कहते हैं 'शराब की राजधानी'

भारत के किसी शहर को खान-पान के लिए जाना जाता है, तो कुछ शहरों को प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को लेकर जाना जाता है.

क्या आपको पता है कि भारत के एक शहर को शराब के लिए भी जाना जाता है. आइए जानते हैं.  

भारत के महाराष्ट्र राज्य के नासिक शहर को Wine Capital of India यानि भारत की शराब की राजधानी भी कहा जाता है.

भारत का यह शहर अपने नाम से ज्यादा इस नाम से मशहूर है.

भारत में सबसे अधिक शराब का उत्पादन नासिक शहर में ही किया जाता है. इस शहर में 52 शराब के प्लांट हैं.

यहां करीब 8,000 एकड़ में Wine Grapes की खेती की जाती है, जबकि अन्य अंगूर की बागवानी का कुल क्षेत्र 18,000 एकड़ है.

इस वजह से यहां शराब बनाने के लिए अधिक मात्रा में अंगूर मिल जाते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल 20 टन अंगूरों का उत्पादन किया जाता है.

अंगूरों का अधिक उत्पादन से शराब उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है.