इस अनोखी बीमारी में  नाचते हैं लोग

(Photos Credit: Getty/AI)

आजकल की जिंदगी में लोग तरह-तरह बीमारियों से घिरे रहते हैं. लोगों को घर पर एक दवाईघर बनाना पड़ता है.

वैसे तो लोगों को मौसम के हिसाब से कुछ आम बीमारियां होती हैं. इनसे बचाव भी आसान हैं.

कुछ बेहद अनोखी बीमारियां भी हैं. एक ऐसी भी बीमारी है जिसके चपेट में आने के बाद लोग नाचने लगते हैं.

ऐसी कौन-सी बीमारी है जिसमें लोग नाचने लगते हैं. आइए इस अनोखी बीमारी के बारे में जानते हैं.

इस बीमारी का नाम डिंगा डिंगा है. इस बीमारी को होने के बाद लोग काफी ज्यादा हिलने-डुलने लगते हैं.

ये बीमारी सुनने में मजाकिया लग सकती है लेकिन ये काफी खतरनाक है. लोगों में इस बीमारी की काफी दहशत है.

डिंगा डिंगा बीमारी अफ्रीकी देशों में फैली हुई है. युगांडा में सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

इस बीमारी का कोई पक्का इलाज नहीं मिल पाया है. इसको लेकर अभी एक्सपेरिमेंट चल रहे हैं.

सिर्फ डिंगा डिंगा बीमारी में ही लोग नहीं नाचते. 15वीं शताब्दी में प्लेग डांस की बीमारी में भी लोग नाचते थे.

इस बीमारी की वजह से लोग काफी थक जाते थे. काफी ज्यादा थकान के चलते कई लोगों की मौत भी हुई थी.