धनतेरस या धनत्रयोदशी दिवाली का पहला दिन माना जाता है. धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा.
धनतेरस का दिन सोने-चांदी की खरीदारी, भगवान धन्वंतरि और भगवान कुबेर की पूजा के लिए जाना जाता है.
इस शुभ दिन पर लोगों को चाकू, कांटा, कैंची जैसी धारदार वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए.
लोगों को धनतेरस के दिन कुछ भी बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि इस शुभ दिन पर नई चीजें खरीदने की प्रथा है.
धनतेरस के दिन मांसाहारी भोजन या तामसिक भोजन जैसे अंडा, प्याज और लहसुन खाने से बचें.
ये दिन पैसे उधार लेने के लिए शुभ नहीं माना जाता है इसलिए ऐसा करने से बचें.
घर के किसी कोने में अंधेरा न रहने दें. घर को रोशन करने के लिए दिएं जलाएं.
धनतेरस पर काले रंग की कोई भी चीज खरीदने से बचें.