हाजमा ठीक करने के लिए बनाई गई थी पेप्सी ड्रिंक

कालेब डेविस ब्रैडहम ने आर्थिक तंगी के चलते मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी और मेडिकल शॉप में काम करने लगे.

Courtesy: Instagram

ब्रैडहम ने कोला नट एक्सट्रैक्ट और वनीला रेयर ऑयल मिलकर एक डाइजेस्टिव सॉफ्ट ड्रिंक बनाया. इसे ब्रैड्स ड्रिंक नाम दिया.

Courtesy: Instagram

28 अगस्त 1898 को डेविस ब्रैडहम ने पेप्सी कोला को मिक्स कर बनाए गए ड्रिंक का नाम पेप्पी कोला रखा.

Courtesy: Instagram

24 दिसंबर 1902 को पेप्सी कोला नाम से कंपनी बनाई. 16 जून 1903 को पेप्पी कोला ने ट्रेडमार्क हासिल किया.

Courtesy: Instagram

डेविस ब्रैडहम किराए की जगह पर पेप्पी कोला बनाने लगे. 1905 में पेप्पी कोला को बोतल में भरकर बेचा जाने लगा.

Courtesy: Instagram

साल 1907 में  इसकी एक लाख गैलन बिक्री हुई. साल 1908 तक 250 से ज्यादा फ्रेंचाइजी इसकी मैन्युफैक्चरिंग करने लगे.

Courtesy: Instagram

पहले विश्वयुद्ध में चीनी के दाम बढ़ने और गिरने का असर ब्रैडहम पर हुआ और कंपनी दिवालिया हो गई. उन्होंने फिर मेडिकल स्टोर का रूख किया.

Courtesy: Instagram

साल 1923 में लाफ्ट कैंडी कंपनी ने पेप्पी कोला को 35 हजार डॉलर में खरीद लिया. साल 1934 में एक बार फिर इसे बेच दिया गया.

Courtesy: Instagram

1940 में इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जिंगल तैयार किए गए और 50 भाषाओं में उसे ब्रॉडकास्ट किया गया.

Courtesy: Instagram

पेप्सी ब्रांड के अलावा ये कंपनी ओट्स, लेज, गेरोटेड, फ्रिटो ले, सोबे, नेकेड, माउंटेन ड्यू, मिरिंडा जैसे ब्रांड की मालिक है.

Courtesy: Instagram