पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए इन पेड़ों की करें पूजा

इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होकर 14 सितंबर तक रहेंगे. पितरों को प्रसन्न करने के लिए कुछ पेड़ों की पूजा शुभ माना गई हैं, जानिए

पितृ पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृ दोष से मुक्ती मिलती है. इसके लिए दोपहर में जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें.

बरगद के पेड़ की पूजा करने से पितरों को शांति मिलती है. पितृ पक्ष के दौरान जल में काले तिल मिलाकर बरगद के पेड़ को चढ़ाना चाहिए.

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बेलपत्र का पौधा भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसके पत्ते में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है.

पित पक्ष में सुबह के समय जल में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर बेल के पौधे पर चढ़ानी चाहिए. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न रहते हैं.

अशोक के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. पितृ पक्ष के दौरान इस पेड़ की पूजा करने से घर में सुख-शांति रहती है. 

तुलसी का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इसका उपयोग हर पूजा में होता है क्योंकि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है.

शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान तुलसी का पौधा घर में लगाने और उसकी पूजा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.