पितृ पक्ष में इन चीजों का दिखना देता है उनके होने का संकेत

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है. इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होंगे और 14 अक्टूबर को खत्म होंगे.

पितृ पक्ष का समय पितरों को खुश करने का समय होता है. इस दौरान किया धर्म-कर्म, पूजा-पाठ कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. 

पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता है. उनके नाम से दान-पुण्य करना चाहिए जो व्यक्ति ऐसा नहीं करता है उससे पितर नाराज हो जाते हैं. 

अगर पितृ नाराज होते हैं तो व्यक्ति पर दुखों का पहाड़ आ सकता है और उसके काम आसानी से नहीं बनते.

अगर पितर आपके आसपास हैं तो आपको कुछ संकेत मिलने लगते हैं जिन्हें जानना बहुत जरूरी है.

यदि पितर आपके आसपास हैं तो घर में पीपल का पौधा निकला दिख सकता है. इससे मालूम होता है कि पितर आपसे नाराज हैं.

पितृ पक्ष में पितरों के नाम से तर्पण जरूर करें और गरीबों को अन्न का दान करें. ऐसा करने से पितर आपसे खुश होंगे और पितृ दोष से भी छुटकारा मिलेगा.

घर में लगी हरी-भरी तुलसी का सूख जाना पितरों की उपस्थिति और नाराजगी का संकेत होता है. 

इसके लिए पितृ पक्ष के दौरान 16 दिनों तक उनके नाम से खाना निकालें और जल तर्पण करें. इससे पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है.

यदि घर में लाल चीटियां निकलती दिखाई दे तो यह भी पितरों की उपस्थिति का संकेत होता है.लाल चीटिंयों के निकलने से रास्ते का पता करें और वहां आटा डाले, इससे पितरों को शांति मिलेगी.  

अगर पितृ पक्ष के दौरान घर में अचानक से काला कुत्ता आता है तो ये भी पितरों की उपस्थिति का संकेत होता है. इसका अर्थ हैं कि पितर आपसे खुश हैं.