(Photos Credit: Meta AI/ Unsplash)
पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्नता करने के लिए पिंडदान किया जाता है. इस दौरान कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
तर्पण पितृ पक्ष में रोज़ाना तर्पण करना चाहिए. इसमें जल में काले तिल मिलाकर पितरों को अर्पित करना होता है. तर्पण करते समय पूर्व दिशा की ओर मुंह रखना चाहिए.
पिंडदान पितृ पक्ष में पिंडदान करना सबसे महत्वपूर्ण काम है.
श्राद्ध भोजन श्राद्ध भोजन में ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए.
दान पितृ पक्ष में दान करना भी पुण्य का काम है.
पीपल की पूजा पितृ दोष की शांति के लिए रोज़ाना दोपहर के समय पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.
पितृ सुक्त या गीता का पाठ पितृ पक्ष में 16 दिन तक गीता का पाठ करना शुभ माना जाता है.
दक्षिण दिशा में दीपक पितृ पक्ष में रोज़ाना घर में शाम के समय दक्षिण दिशा में तेल का दीपक लगाना चाहिए.
पितरों की तस्वीर लगाना पितृदोष को समाप्त करने के लिए घर के दक्षिण दीवार पर अपने पूर्वजों की तस्वीर लगाएं.