पितृ पक्ष में सपने में पूर्वज का दिखना शुभ?

Photos: Pixels

पितृ पक्ष शुरु हो चुका है. पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया जाता है. 

पितृ पक्ष में कुछ लोगों को अपने पूर्वजों से जुड़े सपने आते हैं. आइए जानते हैं  पितृ पक्ष के दौरान सपने में पूर्वजों के दिखाई देने का क्या मतलब है?

पितृ पक्ष हमारे पूर्वजों का दिन होता है. माना जाता है कि पितृ पक्ष में पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.

कई लोगों को पितृ पक्ष के दौरान सपनों में अपने पूर्वज दिखते हैं. इस दौरान सपने में पूर्वजों का दिखना शुभ होता है या अशुभ?

शास्त्रों के अनुसार, यदि पितृ पक्ष के दौरान सपने में पूर्वज आएं तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.

माना जाता है कि सपने में आकर पूर्वज इस बात का संकेत देते हैं कि उनकी कृपा से जल्द ही आपको समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

सपने में पूर्वज मिठाई खिलाते या बांटते नजर आएं तो इसका मतलब है कि पितृ आपसे प्रसन्न हैं. जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है.

यदि सपने में पितृ आपके बाल संवारते या कंघी करते दिखाई दें. इस सपने का मतलब है कि पूर्वजों का हाथ हमेशा आपके सिर पर है.

आपके पूर्वज सपने में चुपचाप दिखाई देते हैं तो इसका मतलब होता है कि वो परिवार में सुख-शांति चाहते हैं. 

रोते हुए पितरों का सपना देखना अशुभ माना जाता है. इस बात का संकेत है कि जल्द कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है. 

सपने में पूर्वज आपसे नाराज दिखाई दें तो समझ लीजिए कि आपसे कोई गलती हुई है. आपके पूर्वज आपसे खुश नहीं हैं.