Snowfall इंजॉय करने के लिए जाएं यहां
कई लोगों में स्नो फॉल देखने का अलग ही शौक होता है. इस नजारे को देखना वाकई एक अद्भुत अहसास होता है. आज आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे.
लेह सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. अक्टूबर से ही यहां पर बर्फबारी शुरू हो जाती है.
लेह, लद्दाख
गुलमर्ग को किसी विंटर वंडरलैंड से कम नहीं माना जाता है. इस जगह पर ऐसी खूबसूरती है जो आपको कहीं और नहीं मिलेगी.
गुलमर्ग, कश्मीर
अगर आप ज्यादा ठंडी जगह नहीं जाना चाहते हैं, लेकिन बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं तो मनाली जाएं.
मनाली, हिमाचल
अगर गुलमर्ग के बाद कोई ऐसी डेस्टिनेशन है जहां पर आप स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं तो वो ऑली ही है.
औली, उत्तराखंड
आपको अगर कम समय में अच्छी जगह घूमना है तो मसूरी बेस्ट ऑप्शन है.
मसूरी, उत्तराखंड
तवांग भारत की ऐसी कुछ जगहों में से एक है जहां हमेशा ही सर्दी रहती है और हमेशा यहां का तापमान ठंडा रहता है. चोपटा, उत्तराखंड
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
ये जगह आइस फॉरेस्ट के नाम से जानी जाती है. ये केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी का हिस्सा है.
चोपटा, उत्तराखंड