बीकानेर में इन जगहों पर जरूर जाएं

Images Credit: Instagram

राजस्थान में वैसे तो बहुत जगहें घूमने के लिए हैं. लेकिन बीकानेर की बात ही कुछ और है. इसे राजस्थान का दिल भी कहा जाता है.

बीकानेर अपनी राजसी पहचान, संस्कृति और ऐतिहासिक किलों के लिए फेमस है. चलिए आपको इस शहर की 7 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताते हैं.

बीकानेर का जूनागढ़ किला एक शानदार बनावट है. यह भारत के सबसे ऊंचे और विशाल किलों में से एक है. इस किले की चारों तरफ बीकानेर शहर है.

करणी माता मंदिर को नारी माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये 600 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर में काले चूहों की पूजा की जाती है.

बीकानेर का गजनेर पैलेस झील के किनारे स्थित है. ये पैलेस आपको बोटिंग से लेकर रेगिस्तानी सफारी तक की एक्टिविटी प्रदान करता है.

लालगढ़ पैलेस को बीकानेर के महाराजा ने बनवाया था. इसका राजपूताना डिजाइन पर्यटकों को आकर्षित करता है.

बीकानेर में ऊंट सफारी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. ये सफारी आपको थार रेगिस्तान के खूबसूरत सुनहरे रेत के टीलों से लेकर जाएगी.

लक्ष्मी निवास पैलेस को महाराजा गंगा सिंह का पूर्व निवास था. इस पैलेस की सुंदरता लोगों को आकर्षित करता है. यहां आप बीकानेर की शाही चीजों के बारे में जान सकते हैं.

बीकानेर में रामपुरिया हवेली के दरवाजे से लेकर खिड़कियां तक इतनी सुंदर हैं कि पर्यटकों की निगाहें इसपर से नहीं हटती हैं.