(Photos Credit: Getty)
घूमने को सबसे खूबसूरत माना गया है. इससे शानदार कुछ भी नहीं है. जो घूमते हैं वो इस एहसास को समझते हैं.
जवानी में घूमना आसान होता है. घूमने में शरीर आड़े नहीं आता है. जहां मन करे जा सकते हो.
बुढ़ापे में घूमना कठिन हो जाता है. स्वास्थ्य की वजह से कई जगहों पर नहीं जा पाते है. कई बार शरीर भी साथ नहीं देता है.
यही वजह है कि बुढ़ापे से पहले ज्यादा से ज्यादा जगहों पर घूम लेना चाहिए. बूढ़े होने से पहले इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.
1. गोवा भारत की सबसे शानदार जगहों में से एक है. वैसे तो गोवा कभी भी जा सकते हैं लेकिन यहां जवानी में जाने का मजा ही अलग है.
2. लद्दाख हर किसी की ड्रीम डेस्टिनेशन होती है. लद्दाख में बाइक ट्रिप का मजा ही अलग है. यहां एक बार तो जरूर जाना चाहिए.
3. हिमाचल में कई शानदार जगहें हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर जाने के लिए कसोल एक शानदार जगह है. एडवेंचर से लेकर सुंदरता तक यहां सब कुछ है.
4. भारत में अगर कहीं जन्नत है तो वो कश्मीर में है. सर्दियों में कश्मीर का रंग अलग ही होता है. कश्मीर घूमना हर किसी के बस की नहीं है.
5. झरने, जंगल और सुंदर पहाड़. मेघालय की सुंदरता को सिर्फ महसूस किया जा सकता है. मेघालय जैसी जादुई सुंदरता और कहीं देखने को नहीं मिलेगी.
6. भारत में वैसे तो कई सारे ट्रेक हैं लेकिन एक बार कंचनजंगा ट्रेक जरूर करना चाहिए. पहाड़ों के बीच कुछ दिन रहने का मजा ही कुछ और है.
7. हिमाचल प्रदेश वैसे तो पूरा ही सुंदर है लेकिन स्पीति वैली की बात ही अलग है. यहां पहुंचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये जगह बड़े कमाल की है.