सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगहें

(Photos Credit: Getty)

कड़ाके की ठंड खत्म हो चुकी है. हल्की-फुल्की सर्दी अभी भी पड़ रही है. कुछ दिनों के बाद गर्मी शुरू हो जाएगी.

शिमला-मनाली तो साल में कभी भी जा सकते हैं लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जिन्हें सर्दियों में ही एक्सप्लोर कर सकते हैं

इन जगहों को सर्दियां खत्म होने से पहले एक्सप्लोर कर डालो. आइए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानते हैं.

1. ऊटी तमिलनाडी की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. ये जगह सुंदर झील, पहाड़ और झरनों के लिए जाना जाता है.

2. पोंडिचेरी सर्दियों में बेहद प्यारा लगता है. सर्दियों में समुद्र किनारे कुछ दिन बिताने के लिए ये जगह बेहतरीन है. यहां जरूर आना चाहिए.

3. गोवा जैसे ही सुंदर बीच देखने का मन है तो गोकर्ण एकदम परफेक्ट जगह है. गोकर्ण गोवा-कर्नाटक के बॉर्डर पर एक छोटा-सा कस्बा है.

4. मध्य प्रदेश के खजुराहो को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहां पर कई सारे हिन्दू और जैन मंदिर हैं. इसके अलावा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी भी देख सकते हैं.

5. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है. इस ऐतिहासिक शहर का स्ट्रीट फूड बेहद लाजवाब है.

6. पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सुंदर हिल स्टेशन है. इसे सतपुड़ा का रानी कहा जाता है. इस हिल स्टेशन पर घूमने को बहुत कुछ है.

7. कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय भी कहा जाता है. इस बड़े शहर में आज भी बहुत कुछ पुराना है. सर्दियों में कोलकाता को एक्सप्लोर करने में मजा आएगा.