जयपुर में इन जगहों पर जरूर जाएं

(Photo Credit: Getty)

राजस्थान अपने सुंदर किलों और महलों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा भी राजस्थान में बहुत कुछ है.

जयपुर राजस्थान की राजधानी है. इसके पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां पर देखने को बहुत कुछ है.

जयपुर जाएं तो किन जगहों पर जरूर जाना चाहिए. आइए इन शानदार जगहों पर जरूर जाना चाहिए.

1. आमेर फोर्ट जयपुर की सबसे फेमस जगहों में से एक है. ये शानदार किला जयपुर शहर से दूर है लेकिन बेहद शानदार है.

2. हवा महल अपने अनोखे और शानदार आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. हवा महल जयपुर शहर के बीचों बीच स्थित है.

3. जयपुर में हवा महल के पास में ही सिटी पैलेस है. जयपुर के राजा-महाराजा इस महल में रहते थे. जयपुर का ये पैलेस वाकई में देखने लायक है.

4. जल महल जयपुर की एक और शानदार जगह है. जल महल सागर लेक के बीचों बीच स्थित है. इस महल को टूरिस्ट दूर से ही देख सकते हैं.

5. जयपुर का जंतर-मंतर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल है. इस ऐतिहासिक जगह को जरूर देखना चाहिए.

6. गैटोर की छतरियां जयपुर की उन जगहों में से एक है जहां कम लोग जाते हैं. ये शानदार जगह जयपुर से थोड़ी दूर है.

7. नाहरगढ़ किला जयपुर का एक और शानदार किला है. ये किला पहाड़ी पर स्थित है. इस किले से पूरा जयपुर दिखाई देता है.