मलेशिया एक खूबसूरत देश है. इसको संस्कृति का पिघलने वाला बर्तन भी कहा जाता है. यहां की घूमने वाली जगहों के बारे में बताते हैं.
Credit: Social Media
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में नाइटलाइफ का आनंद उठा सकते हैं. यहां का पेट्रोनास ट्विन टावर्स काफी फेमस है.
Credit: Social Media
लंगकावी में हरी-भरी प्राकृतिक सुंदरता है. यह अंडमान सागर में स्थित द्वीपों का एक ग्रुप है. दातारन लैंग, वाइल्डलाइफ पार्क और बर्ड पैराडाइज मुख्य आकर्षण हैं.
Credit: Social Media
कुआलालम्पुर से 30 किमी दूर पुत्रजया शहर है. यहां पुत्र मस्जिद, पुत्रजया झील प्रमुख आकर्षण हैं.
Credit: Social Media
जॉर्जटाउन घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. केक लोक सी मंदिर, पिनांग हिल घूमने जा सकते हैं.
Credit: Social Media
माउंट किनाबालू 4095 मीटर की ऊंचाई पर है. ये दक्षिण एशिया की सबसे ऊंची चोटी है. यह जगह एडवेंचर प्रेमियों के लिए परफेक्ट है.
Credit: Social Media
मलेशिया के मलक्का को साल 2008 में यूनेस्को ने विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया था. यहां कई ऐतिहासिक जगहें हैं.
Credit: Social Media
कैमरुन हाइलैंड को चाय बागानों का घर कहा जाता है. यहां ट्रिंगकैप, ब्रिंचांग, तानाह राटा और रिंगलेट क्षेत्र मुख्य आकर्षण हैं.
Credit: Social Media
सेलांगोर में बट्टू गुफाएं भगवान मुरुगन को समर्पित एक धार्मिक जगह है. यहां भगवान मुरुगन की 43 मीटर ऊंची सोने की मूर्ति है.
Credit: Social Media