मलेशिया जा रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं

मलेशिया एक खूबसूरत देश है. इसको संस्कृति का पिघलने वाला बर्तन भी कहा जाता है. यहां की घूमने वाली जगहों के बारे में बताते हैं.

Credit: Social Media

मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में नाइटलाइफ का आनंद उठा सकते हैं. यहां का पेट्रोनास ट्विन टावर्स काफी फेमस है.

Credit: Social Media

लंगकावी में हरी-भरी प्राकृतिक सुंदरता है. यह अंडमान सागर में स्थित द्वीपों का एक ग्रुप है. दातारन लैंग, वाइल्डलाइफ पार्क और बर्ड पैराडाइज मुख्य आकर्षण हैं.

Credit: Social Media

कुआलालम्पुर से 30 किमी दूर पुत्रजया शहर है. यहां पुत्र मस्जिद, पुत्रजया झील प्रमुख आकर्षण हैं.

Credit: Social Media

जॉर्जटाउन घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. केक लोक सी मंदिर, पिनांग हिल घूमने जा सकते हैं.

Credit: Social Media

माउंट किनाबालू 4095 मीटर की ऊंचाई पर है. ये दक्षिण एशिया की सबसे ऊंची चोटी है. यह जगह एडवेंचर प्रेमियों के लिए परफेक्ट है.

Credit: Social Media

मलेशिया के मलक्का को साल 2008 में यूनेस्को ने विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया था. यहां कई ऐतिहासिक जगहें हैं.

Credit: Social Media

कैमरुन हाइलैंड को चाय बागानों का घर कहा जाता है. यहां ट्रिंगकैप, ब्रिंचांग, तानाह राटा और रिंगलेट क्षेत्र मुख्य आकर्षण हैं.

Credit: Social Media

सेलांगोर में बट्टू गुफाएं भगवान मुरुगन को समर्पित एक धार्मिक जगह है. यहां भगवान मुरुगन की 43 मीटर ऊंची सोने की मूर्ति है.

Credit: Social Media