विंटर विकेशन के लिए बेस्ट है ऊटी

Images Credit: Meta AI

तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां हर साल लाखों की तादाद में लोग घूमने आते हैं. 

अगर आप भी ऊटी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं ऊटी की टॉप 7 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में.

ऊटी झील को 1824 में बनाया गया था. यहां आप नाव की सवारी, मिनी ट्रेन और साइकिल का मजा ले सकते हैं.

टी एस्टेट व्यू पॉइंट ऊटी की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. जहां आप ताजी बनी चाय का स्वाद ले सकते हैं.

मुरुगन मंदिर कार्तिकेय भगवान को को समर्पित है. यह मंदिर काफी प्राचीन है.

पाइकारा झरना मुकुर्ती की चट्टानों से निकलता है. जिसे देखने आप सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच जा सकते हैं.

55 हेक्टेयर में फैले ऊटी बॉटनिकल गार्डन में देशी-विदेशी पौधों की करीब एक हजार प्रजातियां हैं. जहां आप प्रकृति का मजा ले सकते हैं.

नीलगिरि माउंटेन रेलवे तमिलनाडु के कोयंबटूर और नीलगिरि को जोड़ती है. यहां टॉय ट्रेन चलती है. इस रेलवे लाइन पर फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैंया छैंया’ की शूटिंग हुई थी.

सेंट स्टीफंस चर्च ऊटी का सबसे पुराना चर्च है. यहां जाने का समय रविवार को छोड़कर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है.