प्रयागराज में घूमने की  शानदार जगहें

(Photos Credit: Getty)

प्रयागराज इन दिनों लोगों से गुलजार है. देश-दुनिया से लोग संगम नगरी में पहुंच रहे हैं.

प्रयागराज को इलाहाबाद के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है.

इस संगम नगरी में महाकुंभ हो रहा है. लाखों श्रद्धालु संगम नगरी में आ रहे हैं. यहां संगम में डुबकी लगाएंगे.

महाकुंभ के अलावा श्रद्धालु प्रयागराज की कुछ ऐतिहासिक जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं. आइए उन जगहों के बारे में जान लेते हैं.

1. प्रयागराज में इलाहाबाद किले से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं. ये किला त्रिवेणी संगम के किनारे स्थित है. अकबर ने इस किले को बनवाया था.

2. प्रयागराज में चन्द्रशेखर पार्क एक ऐतिहासिक जगह है. यहीं पर चन्द्रशेखर आजाद ने खुद को सिर में गोली मारकर शहीद हो गए थे. यहां उनकी मूर्ति भी है.

3. इलाहाबाद में ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का घर आनंद भवन भी है. ये जगह अब एक म्यूजियम है. टिकट लेकर इसे देखा जा सकता है.

4. प्रयागराज में खुसरो बाग एक शानदार जगह है. दरअसल, ये जगह जहांगीर के बेटे खुसरो का मकबरा है. यहां का आर्किटेक्चर देखने लायक है.

5. इलाहाबाद में वैसे तो कई सारे मंदिर हैं लेकिन लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर सबसे फेमस है. इस हनुमान मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए.

6. इसके अलावा भी देखने के लिए काफी कुछ है. खाने के शौकीन हो तो प्रयागराज में नेतराम की दुकान पर जरूर जाना चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.  Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.