उदयपुर में घूमने की शानदार जगहें

(Photos Credit: Getty Images)

राजस्थान में हर साल देश ही नहीं विदेश से भी लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं. राजस्थान सैलानियों की मनपसंद जगह है.

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. घूमने के लिए उदयपुर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

आलीशन किले, महल और झील, इस शहर की पहचान है. आइए उदयपुर की सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं.

1. सिटी पैलेस झील के किनारे बना हुआ है. यहां आप शीश महल, भीम विलास, बड़ी महल और मोर चौक देख सकते हैं.

2. लेक पैलेस को 1746 में महाराजा जगत सिंह द्वितीय ने बनाया था. यहां पर आपको 18वीं सदी का आर्किटेक्चर और कई सारे इंस्टाग्राम पिक्चर परफेक्ट स्पॉट्स का मजा ले सकते हैं. 

3. उदयपुर के जग मंदिर पैलेस को झीलों का महल भी कहा जाता है. ये पैलेस लेक के बीचों बीच स्थित है.

4. सज्जनगढ़ पैलेस पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप पूरे शहर का नजारा ले सकते हैं. उदयपुर जाएं तो इस किले को देखने जरूर जाएं.  

5. सहेलियों की बाड़ी बगीचा महाराणा संग्राम सिंह ने अपनी रानियों और सेविकाओं के लिए बनवाया था. सहेलियों की बाड़ी अपनी सुंदरता के लिए काफी पॉपुलर है. 

6. जयसमंद झील 87 किमी के एरिया में फैली हुई है. ये झील महाराणा जय सिंह ने 1685 में बनवाई थी.

7. फतेह सागर झील उदयपुर की एक और शानदार लेक है. ये झील 18 फीट गहरी है. झील 3 द्वीपों से जुड़ती है. यहां एक सालों पुराना मंदिर भी बना है.