वो 6 जगह जहां कभी नहीं छिपता सूरज 

दिन के बाद रात होती है और अंधेरे के बाद उजाला.

लेकिन दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां सूरज नहीं छिपता है.

जी हां, कई ऐसी जगह हैं जहां रात नहीं होती है और न ही अंधेरा. वहां केवल दिन रहता है.

कई जगह तो सूरज 70 दिन से ज्यादा डूबता ही नहीं है. 

नॉर्वे

आइसलैंड

नूनावत

बैरो, अलास्का

स्वीडन

फिनलैंड

अगर आप इन जगहों पर जा रहे हैं तो इग्लू में रहने का आनंद ले सकते हैं.

इसके अलावा, आप इन जगहों पर स्कीइंग भी कर सकते हैं.