हीटवेव में पौधों की देखभाल ऐसे करें

Images Credit: Meta AI

गर्मी के मौसम में हीटवेव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. हीटवेव में बालकनी में पौधे मुरझाने लगते हैं. इसलिए उनको एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. 

पौधों को मुरझाने से रोकने के लिए खास ख्याल रखना पड़ता है. चलिए बताते हैं कि कैसे पौधों को हीटवेव से बचाएं?

बालकनी में पौधों को मुरझाने से रोकने के लिए सबसे पहले उनकी प्रकृति को समझना जरूरी है.

करी पत्ते, अपराजिता, हिबिस्कस और चमेली के पौधों को गर्मी में कटाई-छंटाई की जरूरत होती है.

मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए जैविक गीली घास या खरपतवार का इस्तेमाल करना चाहिए. 

गीली घास या खरपतवार को पौधों की मिट्टी के चारों तरफ डाल दें और ऊपर से पानी डालना चाहिए. इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी.

गर्मी से बचाने के लिए पौधों में दिनभर पानी नहीं डालना चाहिए. सुबह और शाम को पौधों में पानी देना चाहिए.

गमलों को छाया वाली जगह पर रखना चाहिए या पुराने कपड़े से ढंक कर रखना चाहिए. लेकिन पौधों को हवा मिलती रहनी चाहिए.

पौधो को पोषण मिट्टी से मिलती है, इसलिए समय-समय पर मिट्टी की खुदाई, इनका बदलाव और खाद डालें. इससे पौधों को ऑक्सीजन मिलता है.