भूलकर भी इस समय पौधों को ना दें पानी

Images Credit: Meta AI

गर्मी के मौसम में पौधों की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि तेज धूम, हीटवेव से पौधों के सूखने का डर बना रहता है. 

गर्मी में पौधों को समय पर पानी देना बहुत जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि पौधों को कैसे पानी देना चाहिए.

गर्मी में पौधों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कभी भी पौधों को पानी दे सकते हैं.

गर्मी के मौसम में दोपहर के समय भूलकर भी पौधों को पानी नहीं देना चाहिए. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पानी देने से बचना चाहिए.

सुबह में पौधों को पानी देने से मिट्टी को गर्मी से पहले थोड़ा सूखने का मौका मिलता है. इससे फफूंद जैसे रोगों से बचाव होता है.

अगर सुबह में पौधों में पानी नहीं दे पाते हैं तो कोशिश करें कि शाम को पौधों में पानी दें.

शाम को तापमान कम होता है. इसलिए पौधों को पानी सोखने का मौका मिल जाता है. शाम को पौधों को पानी देना अच्छा है.

गर्मी के मौसम में पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी देना चाहिए. इतना पानी देना चाहिए कि पानी पौधों की जड़ों तक पहुंचे.

पौधों की पत्तियों को गीला करने की बजाय जड़ों में पानी देना चाहिए. पत्तियों पर पानी देने से उनके जलने का खतरा रहता है.