लंबे समय तक पौधों को पानी कैसे दें

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

अगर आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो पौधों की देखभाल पहले से प्लान करें. 

पौधों की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पानी अच्छी तरह दें और गीली घास (मल्च) डालें. 

पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए छांव वाली जगह पर शिफ्ट करें.  

एक बोतल में पानी भरकर उसमें छोटा छेद करें और पौधे के पास उल्टा रख दें, इससे धीरे-धीरे पानी मिलता रहेगा.  

अगर घर में कोई दोस्त या पड़ोसी है तो उन्हें पौधों की देखभाल के लिए कहें.  

स्वचालित ड्रिप इरिगेशन सिस्टम या सेल्फ-वॉटरिंग पॉट्स का इस्तेमाल करें.

बड़े पौधों के लिए मिट्टी में हाइड्रोजेल मिलाएं, जो पानी को स्टोर करके धीरे-धीरे छोड़ता है. 

कैक्टस और मनी प्लांट जैसे कम पानी वाले पौधों को चुनें, जिन्हें बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं होती.

घर से बाहर जाने से पहले पौधों की पत्तियों को हल्के गीले कपड़े से साफ करें ताकि वे अधिक समय तक हाइड्रेटेड रहें.