दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन काफी बढ़ गया है. सांस लेने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
घर की हवा को जहरीला होने से बचाने के लिए घर में कुछ पौधे भी लगाए जा सकते हैं, जिससे हवा साफ होती है. चलिए उन पौधों के बारे में बताते हैं.
एरिका पाम हवा में मौजूद एसीटोन, जाइलीन और टोल्यून जैसे जटिल रसायनों को फिल्टर करती है.
एरिका पाम को लगाना बहुत आसान है. क्योंकि इसे हर रोज पानी की जरूरत नहीं होती है. इसे डायरेक्ट सनलाइट वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए.
पीस लिली को 60 फीसदी तक हवा को शुद्ध करने में कारगर पाया गया है. इसे कम रोशनी वाली जगह पर लगाना चाहिए और हफ्ते में एक बार ही पानी डालना चाहिए.
रबर प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने की क्षमता है. यह इसे ऑक्सीजन में बदलने में कारगर है.
रबर प्लांट को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां बहुत कम सूर्य की रोशनी आती है. इसे घर के अंदर लगाना आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है.
स्पाइडर प्लांट घर की हवा को 90 फीसदी तक साफ कर सकता है. इसे नॉर्मल टेंपरेचर वाली जगह पर रखें और 6-7 दिन में एक बार मिट्टी गीली होने लायक पानी डालें.
स्नेक प्लांट बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड, मोनोऑक्साइड और इनडोर हवा में पाए जाने वाले अन्य कठोर रसायनों को अवशोषित करने में प्रभावी है. इसे घर में रोशनी वाली जगह पर लगाना चाहिए.