आपकी बालकनी में आना छोड़ देंगे कबूतर... बस लगा दें ये 5 तरह के पौधे

आजकल लोग कबूतरों से बहुत परेशान हैं, खासकर हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग. 

फ्लैट्स की बालकनी में कबूतर डेरा डाले बैठे रहते हैं और गंदगी बढ़ाते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कबूतरों को बालकनी से दूर रख सकते हैं.

इसका सीधा इलाज है कुछ खास किस्म के पौधे जो आपको बालकनी में रखने होंगे.

सबसे पहले हैं कैक्टस...कैक्टस में कांटे होते हैं जो कबूतरों को दूर भगाते हैं और कबूतर अपने घोंसले नहीं बना सकते.

दूसरा है डैफोडिल्स... इस पौधे की गंध कबूतर बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और दूर भगाते हैं.

लहसुन भी आप लगा सकते हैं. लहसुन की गंध से भी कबूतर दूर भगाते हैं. लहसुन न लगे तो लहसुनी बेल लगा लें जो लहसुन जैसी महकती है.

पुदीना भी कबूतरों को दूर भागने में मदद करता है लेकिन आपका पुदीना अच्छा घना और फैला हुआ होना चाहिए जिसकी खुशबू फैली हो.

सिट्रोनेला का पौधा सिर्फ कबूतरों को नहीं मच्छरों को भी दूर भगाता है. इसकी स्ट्रॉन्ग स्मेल से ही वे दूर भागते हैं.