सावन माह में घर में लगाएं ये पौधे, बरसेगी कृपा 

हिन्दू धर्म में पौधों को धार्मिक मान्यता प्राप्त है. हर पौधा किसी ना किसी देवी-देवता से जुड़ा हुआ है. 

Photo Courtesy: UNSPLASH

ऐसे में कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हें सावन में  लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

सबसे पहला पौधा है तुलसी का जिसे घर के आंगन में या फिर बालकनी में जरूर लगाना चाहिए. देवी लक्ष्मी और विष्णु जी का वास होता है. इससे घर में आर्थिक परेशानी कभी नहीं होती है. घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

Photo Courtesy: UNSPLASH

शमी के पौधे को भी आप लगा सकती हैं. शास्त्रों में इसे शिव का प्रिय पौधा कहा गया है. इसे घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि के साथ धन की आवक होती है. 

Photo Courtesy: UNSPLASH

लक्ष्मणा का पौधा वास्तु शास्त्र के लिए बहुत शुभ होता है. इसमें साक्षात देवी लक्ष्मी का वास होता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

अश्वगंधा का पौधा पौधा भी देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है. इसको लगा लेने से भी सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. अगर आपने नहीं लगाया है तो जरूर लगा लीजिए. 

Photo Courtesy: UNSPLASH

हरसिंगार का पौधा भी शुभ माना जाता है घर के लिए. यह जहां भी लगाया जाता है वातावरण शुद्ध रहता है. इससे तनाव भी दूर होता है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

सफेद ओक भी आप लगा सकते हैं. आक के फूल भगवान शिव को भी अर्पित किए जाते हैं.  

Photo Courtesy: UNSPLASH

असल में सावन के महीने में पौधा लगाने के पीछे यह भी कारण, इस समय बारिश अच्छी होती है जिससे पौधे आसानी से लग जाते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH