ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में कई पौधों को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. इन पौधों को घर में लगाने से कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलती है. ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बताते हैं.
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. इस पौधे को घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए और रोजाना पूजा करना चाहिए.
घर में तुलसी का पौधा लगाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं. घर में पैसा आता है.
शमी के पौधे को घर में दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इससे शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और घर में समृद्धि आती है.
शमी का पेड़ होने से भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है और नौकरी व कारोबार में उन्नति होती है.
घर में स्पाइडर प्लांट को उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. यह कई बीमारियों को खत्म करता है.
क्रासुला का पौधा घर में वास्तु दोष को दूर करता है. इस पौधे को घर के मेन गेट के दाहिनी दिशा में लगाना चाहिए. इससे आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
घर में मनी प्लांट लगाने से पैसा बढ़ता है. भौतिक सुख-सुविधाएं मिलती हैं. जीवन में ऊर्जा का संचार होता है.
अपराजिता का पौधा घर की पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे नौकरी और कारोबार में तरक्की होती है.