माइग्रेन से छुटकारा दिलाते हैं ये पौधे,
माइग्रेन का दर्द एक बार बढ़ जाए, तो परेशान कर देता है. ऐसे में कई लोग दवा खा लेते हैं. लेकिन अगर इसका परमानेंट इलाज चाहिए तो इन पौधों को तुरंत घर में लगाएं.
कैटनिप का पौधा मिंट फैमिली का होता है. इस पौधे के सूखे फूलों को गर्म पानी में नींबू या शहद के साथ पीने से माइग्रेन के दर्द से राहत मिलती है.
कैमोमाइल का पौधा अपनी रिलैक्सिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है. माइग्रेन के दर्द में आप इसकी चाय पी सकते हैं.
तुलसी में कई सारे मेडिसिनल गुण होते हैं. ये पेनकिलर की तरह काम करके दर्द से राहत देता है. इसके पत्ते को उबालकर पी लें.
लैवेंडर का पौधा माइग्रेन के दर्द में राहत देता है. इसके लिए बस 15 ग्राम सूखे लैवेंडर के फूलों को एक लीटर पानी में उबालकर पी लें.
रोजमेरी के पौधों की पत्तियों को या तो चाय की तरह इस्तेमाल करें या इसका तेल निकालकर लगाएं. दोनों ही फायदेमंद हैं.
सौंफ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ये पेट को ठंडा रखने और डाइजेशन में हेल्प करने में मदद करती है.
अदरक में हेल्थ को फायदा पहुंचाने वाले कई सारे गुण होते हैं. ये माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है.