तुलसी के साथ नहीं लगाए जाते ये पौधे

हिंदू धर्म को मानने वाले हर घर में तुलसी का पौधा जरूर पाया जाता है. माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसे लगाने से घर में सुख शांति आती है. लेकिन कई पौधे ऐसे हैं जिन्हें तुलसी के पास बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए.

कहा जाता है कि तुलसी के पास इन पौधों को लगाने से धन का नुकसान होता है.

तुलसी के पौधे के आसपास चार से पांच फीट की दूरी तक शमी का पौधा कभी नहीं लगाना चाहिए. शमी के पौधे को शनिदेव का पौधा माना जाता है.


शमी का पौधा

आक के पौधे से कभी कभी अपने आप दूध निकलने लगता है. ऐसे में अगर यह कभी तुलसी की पत्ती पर गिर जाएं तो इससे तुलसी का पौधा खराब हो सकता है.


आक का पौधा

फाइकस का पौधा आसपास की एनर्जी को सोख लेता है. लोग इसे घर से निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए लगाते हैं.

फाइकस का पौधा

कैक्टस को नेगेटिव पौधा माना जाता है. बहुत सारे कैक्टस की वैरायटी राहु केतु का प्रतीक है. इसलिए तुलसी के पौधे के साथ कभी भी इसे नहीं लगाना चाहिए. 

कैक्टस का पौधा

तुलसी के पौधे को जिस गमले में लगाएं, उसमें कोई और पौधा नहीं लगाना चाहिए. तुलसी के पौधे को छत पर नहीं रखना चाहिए. इसे घर के आंगन या बालकनी में ही रखना चाहिए.

छत पर ना रखें

तुलसी के आसपास अगर कांटेदार पौधे लगे होते हैं तो इससे घर में दुर्भाग्य और नकारात्मकता बढ़ती है. ये आपके जीवन में कठिनाइयां ला सकता है.

कांटेदार पौधे