Photo Credits: Unsplash
घर के कमरे हो या किचन लोग घर के हर कोने में पौधे लगा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडोर प्लांट्स बाथरूम में भी लगाए जा सकते हैं.
यह बाथरूम की सुंदरता बढ़ाने समेत वातावरण को भी शुद्ध करते हैं. जी हां, ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं.
लेकिन बाथरूम के लिए ऐसे पौधो की चुनाव करें जिनको नम वातावरण की जरूरत हो यानी जो बिना धूप के रह सकें.
आइए जानें कि बाथरूम के लिए कौन से पौधे बाथरूम में रखे जा सकते हैं.
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) दिखने में बड़ी-बड़ी पत्तियों वाला यह पौधा बड़ी ही आसानी से अपने आस-पास मौजूद खराब एयर क्वालिटी और नमी को खत्म कर देता है. बस इसको हफ्ते में एक या दो बार पानी डालने की जरूरत होती है.
पीस लिलीज़ (Peace lilies) प्लांट बड़ी-बड़ी हरी पत्तियों और पत्तेदार आकार में सफेद फूल वाला यह पौधा बाथरूम में लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि यह बड़ी आसानी से एयर को फिल्टर कर देता है.
स्नेक प्लांट (Snake Plant) इस पौधे का आकार बेहद ही अनोखा है लेकिन यह पौधा बाथरूम के आस-पास के माहौल को ठंडा और ताजा रखने में सहयोग प्रदान करता है. स्नेक प्लांट क्लीनिंग प्रोडक्ट और टॉयलेट पेपर की वजह से बाथरूम में पैदा होने वाली गैस को दूर करने में मदद करता है.
लकी बैम्बू प्लांट (Lucky Bamboo Plant) इस पौधे को बाथरूम में लगाना आपके लिए बहुत आसान है. क्योंकि यह कम रोसनी और कम पानी में भी अच्छे से पनपता है. यहां तक कि इस पौधे को उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत भी नहीं होती.
इन पौधों को बीच-बीच में इनडायरेक्ट धूप में भी रखते रहें. इससे ये लंबे चलेंगे.