Images Credit: Meta AI
पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनसे हमें जिंदा रहने के लिए आक्सीजन मिलती है.
अक्सर हमने सुना है कि पेड़-पौधे जीवन देते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो जिंदगी खत्म कर देते हैं.
क्या आपने ऐसे पौधों के बारे में सुना है, जो सेकंड्स में जिंदगी खत्म कर देते हैं. ये पौधे काफी खूंखार होते हैं.
चलिए आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताते हैं, जो बहुत ही खतरनाक होते हैं, वो कीटों को निगल जाते हैं.
सनड्यूज एक ऐसा पौधा है, जो अपनी पत्तियों से कीड़ों की जान ले लेते हैं. ये चिपचिपे तंतु एक मीठी महक छोड़ते हैं, जो कीटों को आकर्षित करती है.
कोबरा लिली का पौधा एक ऐसी गंध छोड़ता है, जिससे शिकार खींचा चला आता है. पास आते ही ये पौधा शिकार को चबा लेता है.
पिचर प्लांट कीट-पतंगों को पकड़ने के लिए जाना जाता है. जिसके पास कोई भी कीड़ा आता है तो जिंदा बच के नहीं जाता.
वीनस फ्लाईट्रैप की पत्तियां दो हिस्सों में बंटी होती हैं, जो एक जबड़े की तरह दिखती हैं. जब कोई कीट इन पौधे को छूता है, तो पत्तियां तेजी से बंद हो जाती हैं और कीट फंस जाता है.
ब्लैडरवर्ट नाम का पौधा पानी में पाया जाता है. इस पौधे के तनों और पत्तियों पर थैले जैसे ट्रैप्स होते हैं. जब कोई छोटा जीव इस पौधे के पास जाता है तो ये पौधा शिकार को अंदर खींच लेता है.