Images Credit: Instagram/urvil_patel_37
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने एक हफ्ते में 2 तूफानी शतक जड़ा. पहले उन्होंने 28 गेंदों पर शतक लगाया और फिर 36 गेंदों में शतक जड़ दिया.
उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं.
गुजरात के उर्विल पटेल ने 3 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाया.
इस मैच में उर्विल पटेल ने 41 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली. उन्होंने 11 छक्के और 8 चौके लगाए.
उर्विल की यह पारी टी20 में भारत की तरफ से चौथा सबसे तेज शतक है.
इससे पहले 27 नवंबर को उर्विल पटेल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक लगाया था. त्रिपुरा के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 113 रन बनाए थे.
इस मैच में उर्विल पटेल ने 12 छक्के और 7 चौके लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 322 का रहा.
27 नवंबर वाले मैच में उर्विल पटेल का शतक टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक था.
टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है. उन्होंने 27 गेंदों में शतक बनाया था.