बाबा भोले शंकर को सावन में ऐसे करें खुश

इस साल सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.

सावन के महीने में भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

सावन के महीने में रुद्राक्ष की माला धारण करें और इससे शिव मंत्र का जाप करें.

सावन में शिव चालीसा, महामृत्युंजय मंत्र का जाप और आरती का पाठ करने भोले बाबा प्रसन्न होते हैं. 

पूजा के समय भगवान शिव को भभूती लगाएं और अपने मस्तक पर भी भभूती लगाएं.

शिवलिंग का रुद्राभिषेक भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इन दिनों शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, शहद और गंगा जल से अभिषेक करें.

धार्मिक मान्यता के अनुसार चीनी से शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख और वैभव की प्राप्ति होती है. दरिद्रता चली जाती है.

शिवलिंग पर घी से अभिषेक करने से शक्ति और चंदन चढ़ाने से आपका यश बढ़ेगा.

सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ऊं नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.