(Photo Credit: Meta AI)
देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जो साल 2019 में शुरू हुई थी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं.
पीएम किसान योजना के तहत देश के अन्नदाताओं के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में पैसे डाले जाते हैं.
पीएम किसान योजना में 4 महीनों के अंतराल पर एक किस्त भेजी जाती है. केंद्र सरकार ने अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त भेजी थी.
अब संभावना है कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त अगले साल फरवरी में जारी की जा सकती है.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
यदि आप पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो पात्र होने पर आवेदन कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी और भू-सत्यापन कराना जरूरी है. किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाना जरूरी है.